पुलिस द्वारा पुतला छिनने पर जलते पुतले को लेकर एक कार्यकर्ता भागता हुआ– प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने की तैयारी की.
झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 8 नवंबर को नोटबंदी की पहली वर्षगांठ को लेकर काला दिवस के रूप में मनाते हुए नगर के मुख्य मार्गों से काली पट्टी बांध कर रैली निकाली। रैली मुख्य मार्गों से होते हुए मुख्य बस स्टैंड पर पहुंची जहां पर भाजपा हाय-हाय के नारे लगाते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। कांग्रेस के पुतला दहन करने से पुलिस के जवान रोक नहीं पाए, पहले से तैयारी रख कर उन्होंने एक टेम्पो में पुतला लाए और उसे ही मुख्य चौराहे पर जलाया, जब पुलिस वाले पुतले जलाने से रोकने लगे तो एक कार्यकर्ता जलता हुआ पुतला लेकर भाग गया और पुतला पूरी तरह से जल गया। इस प्रकार कांग्रेस ने नोटबंदी की सालगिरह को काला दिवस के रूप में मनाया।