नीलगाय का शिकार करते हुऐ 2 शिकारियों को वन विभाग ने रंगे हाथो पकडा

0

गोपाल राठौड़ @ कट्ठीवाड़ा

अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाडा के समीप माता डूंगरी के समीप के जंगलों मे बंदूक से नीलगाय का शिकार करते हुऐ दो शिकारियों को वन विभाग ने रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया ..जबकि उनके तीन साथी फरार हो गये ..वन विभाग ने एक बाइक ओर इनकी गोली का शिकार हुई मृत नीलगाय को बरामद कर लिया है कट्ठीवाडा रेंजर योगेन्द्र बिलवाल ने बताया कि आज उन्हे मुखबिर से सुचना मिली थी कुछ लोग बंदूक लेकर इलाके मे मुंवमेंट कर रहे है जो आदतन शिकारी लग रहे है इस सुचना पर वन विभाग ने अपने अमले को सक्रिय किया ओर जंगलों मे उतारा .. इसी बीच दोपहर मे गोली चलने की आवाज पर वनकर्मी जब गोली चलने की दिशा मे तेजी से आगे बढे तो पाया कि दो लोग भागने की कोशिश मे है उनको पकड लिया गया जबकि इन दोनो के तीन साथी बंदूकों के साथ फरार हो गये .. बाद मे सघन सर्चिंग मे एक मृत नीलगाय मरी मिली जिसे गोली लगी हुई थी ..रेंजर बिलवाल ने बताया कि दोनो गिरफ्तार शिकारियों के नाम मेहराम ओर शशिकांत निवासी आंमखुंट है इनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1972 की धारा 02 ( 16 ) ; 09 एंव 39 ( 1 द ) के तहत वन विभाग ने मामला दर्ज किया है वनविभाग कल इनका रिमांड लेने का प्रयास करेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.