पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
===========================
एक करोड़ की लागत से वार्डो में होंगे सड़क डामरीकरण कार्य-नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल
नगर के वार्ड क्रमांक 13 ओर 14 स्थित नीम चोक से लेकर पुरानी कलाली तक नगरपालिका परिषद द्वारा सड़क डामरीकरण मार्ग का क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल एव नपा उपाध्यक्ष संतोष मकु परवाल द्वारा पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मार्ग के निर्माण होने से रहवासियों में खुशी की लहर है, उन्होंने वर्षो पुरानी माँग पूर्व होने पर नपा परिषद का आभार माना है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, नपा सीएमओ संतोष चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद कापड़िया सहित स्थानीय रहवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने कहा कि नगर के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी नपा परिषद प्रतिबद्ध है। परिषद नगर के नागरिकों की सुविधाओं के लिए निरंतर कार्य कर रही है। नगर के विकास के लिए विभिन्न कार्य प्रगति पर है। आगामी दिनों में नगर के सभी वार्डो में एक करोड़ की लागत से सड़क डामरीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। हम बिना भेदभाव के नगर के विकास कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करेंगे। इस दौरान श्रीमती पटेल ने सम्बंधित ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य की उच्च गुणवत्ता रखने के दिशा निर्देश दिए। सीएमओ श्री चौहान ने बताया कि उक्त सड़क मार्ग की लागत 9 लाख रुपए के लगभग है। कार्यक्रम में विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि नगर के सभी 18 वार्डो में नगरपालिका द्वारा विभिन्न कार्य प्रस्तावित है। हम नगर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या हो वो नपाध्यक्ष, पार्षदगण और मुझे अवगत कराएं। समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाएगा। उन्होने कोरोना से बचाव के लिए नागरिकों से सोशल डिंस्टेंशिंग का पालन करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की अपील की। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सारडा, मंसूर मर्चेंट, अजहर चंदेरी, जितेंद्र देवडा, इरफान मंसूरी, नपाकर्मी सुनिल कापडिया, सवेसिंह चौहान, नितेश राठौर सहित रहवासी मौजूद थे।