निशुल्क नेत्र जांच शिविर मोतियाबिंद जांच शिविर का हुआ सफल आयोजन

0

सारंगी जीवन लाल राठौड़

प्राथमिक शासकीय चिकित्सालय सारंगी में समता फाउंडेशन मुंबई एवं जिला चिकित्सालय झाबुआ के सहयोग से सारंगी में स्वास्थ्य समिति दृष्टि विनीता कार्यक्रम जिला झाबुआ द्वारा एवं सरकारी अस्पताल सारंगी के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर व मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन रखा गया। गुरुवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आंखों के मरीजों की जांच की गई ।शिविर में आए मरीजों की जांच बीएमओ डॉक्टर एम एल चोपड़ा, सारंगी एम ओ डॉक्टर मनीष सोलंकी, नेत्र चिकित्सक एनएस बघेल ने शिविर में आए मरीजों की जांच की एवं उचित सलाह दी ।जांच पश्चात मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन हेतु झाबुआ रेफर किया मोतियाबिंद के परिजनों को शिविर स्थल से लाने ले जाने की व्यवस्था अस्पताल की ओर से नेत्र शिविर में बीएस बारिया, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम एल चोपड़ा ,बीएमओ पेटलावद डॉक्टर जीएस आवासीय अंधत्व निवारण अधिकारी झाबुआ के सानिध्य में नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। डॉक्टर सोलंकी ने बताया नेत्र जांच के अलावा शुगर ब्लड बुखार खांसी सर्दी के मरीजों की भी उचित जांच कर सरकारी अस्पताल से ही गोली दवाई दी गई।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.