नि:शुल्क टीकाकरण का नगर परिषद अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

0

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में सिविल अस्पताल पेटलावद में मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा PVC निशुल्क नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत परिषद के अध्यक्ष मनोहर लाल भटेवरा की उपस्थिति में किया गया । नगर परिषद के अध्यक्ष मनोहर लाल भटेवरा ने इस अवसर पर कहा आज सरकार जनता के स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग है धन की कोई कमी नहीं आने दे रही है यह संवेदनशील सरकार की पहचान है आज जापे के लिए सरकार एक माता के ऊपर 25 हजार से ज्यादा राशि खर्च कर रही है । इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर उर्मिला चोयल ने एवं मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर के डी मंडलोई ने बताया कि मध्यप्रदेश में 14% के लगभग बच्चे निमोनिया एवं मस्तिष्क ज्वर की वजह से काल कवलित हो जाते हैं उक्त की बीमारी से बचने के लिए निजी क्षेत्र में तो टीका एवं उस पर उपलब्ध है जो कि 4 हजार से लेकर 10 हजार की राशि खर्च करने पर लगाया जा सकता है ,अब मध्य प्रदेश सरकार ने उक्त टीका शासकीय अस्पतालों में एवं टेरी फेरी स्टाफ के द्वारा डेढ़ माह में प्रथम साढे तीन माह में द्वितीय एवं तृतीय नो माह मे लगाया जाने की व्यवस्था की है इससे 14% बाल मृत्यु दर पर नियंत्रण संभव हो सकेगा । डॉ उर्मिला चौयल ने बताया कि डायरिया रोग से भी लगभग 14% बाल मृत्यु होती थी इसका टीका आ जाने से डायरिया नियंत्रण में आशातीत सफलता हमें प्राप्त हुई है, इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज पेटलावद क्षेत्र की रामपुरिया अमरगढ़ बावड़ी घुघरी रूपगढ़ पंचायत के सरपंचों को राज्यपाल  सम्मानित कर दो लाख रूपय की राशि प्रदान करेंगे जिसमें से 10 हजार सरपंच को 10 हजार,एएनएम को एवं 18,हजार ग्राम पंचायत के विकास के लिए प्रदान की जाएगी। डॉक्टर के डी मंडलोई ने बताया कि अगर हमारे ग्रामीण पौष्टिक आहार स्वच्छ निवास स्वच्छ हाथ का उपयोग करने लग जाए तो बहुत सी बीमारियों पर नियंत्रण संभव है हमारे जिले में नवजात शिशु एवं प्रसूता माता की मृत्यु दर में आश्चर्यजनक नियंत्रण हुआ है क्योंकि अब प्रतिमाह 700 से ज्यादा पृसव सरकारी अस्पतालों में हो रहे हैं, टीकाकरण के प्रति भी जनता में जागरूकता आई है। विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि सर्पदंश एवं रैबीज के इंजेक्शन व लगभग हर दवाइयां मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही है।
विकासखंड स्वास्थ्य प्रबंधक पृथ्वीपाल सिंह ने मानीटर के माध्यम से टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य जितेंद्र मेहता डॉ आशीष मेरा ओड़िया डॉ धर्मेंद्र बघेल, कैलाश शुक्ला नव प्रशिक्षु नर्सिंग स्टाफ छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.