निर्वाचन संबंधित कार्य में लापरवाही पडी भारी, 9 बीएलओ पर निंलबन व 70 निर्वाचन सुपर वाइजर की एक-एक वेतन वृद्धि संचय से रोकने के निर्देश
पियुष चन्देल अलीराजपुर
निर्वाचन संबंधित कार्य में लापरवाही करना
अलीराजपुर और जोबट विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ और निर्वाचन सुपरवाइजर्स को भारी पडी। बुधवार को जिलेभर के बीएलओ और निर्वाचन सुपरवाइजर के एक दिवसीय प्रशिक्षण में समीक्षा के दौरान निर्वाचन संबंधित कार्य में लापरवाही पर 9 बीएलओ और 70 सुपरवाइजर्स पर निलंबन और एक-एक वेतन वृद्धि संचय से रोकने की कार्रवाई की गाज गिरी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर जोबट विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 214 के बीएलओ श्री ढोकलसिंह कनेश, मतदान केन्द्र क्रमांक 45 के बीएलओ श्री विनेश धार्वा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 32 के बीएलओ रतनसिंह चौहान के निलंबन के निर्देश दिए। वहीं अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 1 के बीएलओ अरविन्द पिता नरेन्द्रसिंह, मतदान केन्द्र क्रमांक 15 के बीएलओ विजय चौहान, मतदान केन्द्र कमांक 29 के बीएलओ प्रेमसिह चौहान, मतदान क्रेन्द्र क्रमांक 110 के बीएलओ नानला ओहरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 173 के बीएलओ अतंरसिंह जमरा तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 263 के बीएलओ पप्पुसिंह चौहान के निलंबन के निर्देश दिए। वहीं जोबट विधानसभा क्षेत्र के 40 तथा अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के 30 निर्वाचन सुपर वाइजर्स की एक-एक वेतनवृद्धि संचय प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। एक अन्य सुपरवाइजर एवं पटवारी श्री गोपाल ओहारिया के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए एक वेतन वृद्धि संचय प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्रसिंह सोलंकी ने उक्त जानकारी देते हुए निर्वाचन संबंधित कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधित कार्य में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए है। अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 143 उमराली के बीएलओ विकास राठौर द्वारा निर्वाचन संबंधित कार्य बेहतर ढंग से करने पर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने राठौर के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही अन्य बीएलओ को इसी तरह कार्य करने संबंधित निर्देश दिए।