निर्माणाधीन सीएम राईज भवन का निरीक्षण, निर्माण एजेंसी को नोटिस

0

आलीराजपुर। चंद्रशेखर आजाद नगर ब्लॉक के ग्राम बोरकुन्‍डिया में  निर्माणाधीन सीएम राईज भवन का कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी  प्रखर सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया । कक्षा 6 से 10 वी तक के लिए 20.30 करोड़ रुपये की लागत से विद्यालय बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। इस विद्यालय में वर्तमान में 495 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है। कलेक्‍टर डॉ बेडेकर एवं जिला पंचायत सीईओ सिंह का स्वागत विद्यालय के बच्चों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया ।

कार्य की प्रगति धीमी होने पर कारण बताओं सूचना जारी करने के निर्देश 

कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने निर्माणाधीन बिल्‍डिंग का निरीक्षण कर क्‍लास रूम , शौचालय , खेल मैदान , पुस्तकालय  आदि एवं बिजली एवं पेयजल की व्यवस्था के लिए उपयोग हो रहे कंड्यूट पाइप एवं इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली । उन्होंने कार्य की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने कहा कि यह कार्य दिसंबर 2024 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित था परंतु निर्माण एजेंसी द्वारा आवश्यक गति से कार्य नहीं किया जा रहा है । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने निर्माण एजेन्‍सी को कार्य में देरी के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अगर निर्धारित समय में विद्यालय बिल्डिंग निर्माण का कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ अर्थ दण्‍डात्‍मक कार्यवाही की जाए । इस दौरान उन्होंने विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं  से चर्चा की एवं विद्यालय का परीक्षा परिणाम 58 प्रतिशत से बढ़ाकर शत प्रतिशत करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के जीवन का मूलभूत आधार है । शासन द्वारा कई योजनाओं के माध्‍यम से जिले में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के प्रयास किए जा रहा है जिला प्रशासन , शिक्षकों एवं जिले के सभी अभिभावकों को मिलकर इस उददे्शय का प्राप्‍त करने के लिए प्रयास करना चाहिए । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने स्‍कूल परिसर में बादाम के पौधे का रोपण भी किया ।  इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी  एस आर यादव , जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी , प्रभारी सहायक आयुक्त  संजय परवाल , विनोद कुमार कोरी , तेहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर , नायब तहसीलदार रानू माल , विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सीता डावर , समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.