निर्भया पुलिस ने ग्रामीणों को कुरीतियों से दूर रहने व कम उम्र में शादी न करने की दी सीख

0

खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
खरडूबडी में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाया गया। अभियान में ग्रामीणों को निर्भय पुलिस के उपनिरीक्षक आरएस मालवीय, एसआई अनिता तोमर, महिला आरक्षक एस्के द्वारा विभिन्न जानकारियां दी। पुलिस ने नाबालिग लडक़े-लड़कियों की शादी न करने की ग्रामीणों को समझाइश दी। वहीं बालक-बालिकाओं को अच्छी शिक्षा दिलवाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि झाबुआ जिला मप्र का नाम रोशन करे, जिस कि पेटलावद में छह लड़कियों ने पढ़ाई कर पुलिस में भर्ती होकर आज अपनी सेवाएं दे रही है। वहीं पुलिस ने शादी-ब्याह में शराब का सेवन न करने के साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाने की सीख ग्रामीणों को दी। इसी के साथ दहेज-दापा से दूर रहकर सामाजिक स्तर सुधारने की हिदायत दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.