निःशुल्क कोचिंग क्लास का विधायक ने किया शुभारंभ

0

फिरोज खान@अलीराजपुर
खण्डवा-वड़ोदरा राजमार्ग पर तुलसी माता मंदिर के सामने शुक्रवार को विधायक मुकेश पटेल ने चंद्रशेखर आजाद एकेडमी (निःशुल्क क्लासेस) का शुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पूजा-अर्चना कर किया। इस दौरान विधायक पटेल ने कहा कि आगामी समय में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में कई विद्यार्थी शामिल होंगे। निःशुल्क कोचींग के माध्यम से विद्यार्थीयो को परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षक बेहतर मार्गदर्शन देवे, ताकि विद्यार्थी परीक्षा में सफलता हासिल कर सके। एकेडमी के विक्रमसिंह मौर्य ने बताया कि एकेडमी में सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, जेल प्रहरी, वन विभाग, पटवारी सहित अन्य परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इस दौरान सत्या सिंह, लाल सिंह चैहान, कुलदीप किराड़, झेतु सिंह किराड़, राजेंद्र चैहान, नानबु तोमर, शंकर सिंह मौर्य, दशम मौर्य सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.