नामांकन रैली मे अपेक्षाकृत कम भीड़ से भाजपा मे चिंता की लकीरे

0

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ ” अशोक बलसोरा” ( संपादक ) की EXCLUSIVE समीक्षा 

भाजपा रैली उत्कृष्ट मैदान
भाजपा रैली उत्कृष्ट मैदान

रतलाम – झाबुआ लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ओर कांग्रेस दोनो के प्रत्याशीयों ने अपने अपने नामांकन ” जनसभा ” कर भर दिए है दोनो ने शक्ति परीक्षण किया लेकिन केंद्र ओर राज्य मे सत्तारूढ होने कें बावजूद भाजपा भीड़ जुटाने कें मामले मे उसी उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर 19 साबित हुई जबकि कांग्रेस की कल की रैली 20 साबित हुई थी । यह संभव है कि झाबुआ लाइव के इस विश्लेषण से बहुत से लोग अपने निजी वजह से सहमत नही होंगे लेकिन सच्चाई यही है ओर इस पडताल मे हम इसका विश्लेषण भी करेंगे । 

 कांग्रेस की कल हुई रैली की तस्वीरे
कांग्रेस की कल हुई रैली की तस्वीरे

इन कारणो से 19 रही भाजपा की नामांकन रैली 

1)- केंद्र ओर राज्य मे भाजपा सत्ता मे है ओर सभी जानते है तंत्र अघोषित रुप से सहयोग करता है इसके बावजूद संख्या बल अपेक्षाकृत कम होना ।

2)- कांग्रेस की सभा मे महिलाओ की ज्यादा भीड थी लेकिन आज भाजपा की सभा मे महिलाए काफी कम थी जबकि महिला शक्ति निर्मला भूरिया भाजपा की उम्मीदवार है ओर शिवराज को महिलाओ के बीच लोकप्रिय मुख्यमंत्री महिला संबधित योजनाओ को लेकर माना जाता है ।

3)- आज झाबुआ की सडको , होटलो पर उतनी भीड नही थी सभा स्थल के अलावा जितनी कल थी ( रैली वाली भीड़ नही )

4)- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान , संगठन मंत्रियों की फौज ओर तीन दर्जन से ज्यादा विधायक ओर तमाम मोर्चा संगठनो के सक्रिय होने पर आज जो भीड जुटी वह काफी कम मानी जायेगी ।

5)- चलिए 19/20 को छोडकर भीड बराबर थी ऐसा मान लिया जाये तब भी यह सत्तारुढ भाजपा ओर मुख्यमंत्री के लिऐ चिंताजनक बात ही कही जायेगी ।

रैली को लेकर किसने क्या कहा — 

” कांग्रेस की नामांकन रैली के मुकाबले भाजपा की रैली कमजोर थी हमारी रैली मे लोग अपने मन से आये थे जिनके मन मे भाजपा सरकार के प्रति गुस्सा है भाजपा की रैली मे जो भी आये वह या तो सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लाये गये है या बाहरी लोग लाये गये थे – कांतिलाल भूरिया – कांग्रेस प्रत्याशी 

” कांतिलाल भूरिया आज की भाजपा की रैली देखकर बौखला गये है हमने झाबुआ के इतिहास की सबसे बडी रैली की है ओर इस चुनाव को हम 2 लाख वोटो से अधिक से जीतने जा रहे है कांग्रेस की रैली फ्लाप रही थी – शैलेष दुबे – भाजपा जिलाध्यक्ष झाबुआ 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.