अलीराजपुर Live के लिऐ ” जोबट ” से ” पारससिंह भदौरिया ” की रिपोर्ट ।
अस्पताल मे नवजात के साथ रेप पीड़िता
अलीराजपुर जिले के जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे रविवार रात 11 बजकर 45 मिनट पर एक 14 वर्षीय रेप पीडिता किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया । मामला आज शाम होते होते सार्वजनिक हो गया । एसपी कुमार सौरभ ” ने बताया कि ” रेप पीडिता का विगत 14 अक्टूबर 2015 को कथित रुप से विदिशा जिले के निवासी युवक ब्रजेश पिता निहाल सिंह उम्र 28 साल निवासी ” धोबीखेडा” थाना ” समंसाबाद” ने अपहरण कर लिया था ओर वहां कई दिनो तक रखकर उसके साथ बलात्कार करता रहा इस दोरान पीड़िता गर्भवती हो गयी थी । जोबट पुलिस ने बाद मे आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था । कल रात करीब 11 बजे इस 14 साल की प्रसूता को दर्द उठने पर उसे भर्ती करवाया गया था करीब 11 बजकर उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया ।
रेप पीड़िता के परिजन बोले – कलेक्टर को सौंपेंगे पीड़िता को
इस पूरे घटनाक्रम मे रेप पीड़िता एक अभागी नाबालिग मां के रुप मे उभरकर आई है एक तो वह अपहरण ओर बलात्कार का हफ्तों तक शिकार रही उसके बाद पुलिस – कोर्ट कचहरी मे उलझी ओर अब जब उसने एक बच्चे को जन्म दिया तो रेप पीडिता के परिजन गुस्से मे है अलीराजपुर लाइव कोर इस रेप पीडिता मां के माता पिता ने बयान दिया है कि वे ना पीडिता कोर रखना चाहते है ओर ना ही नवजात बच्चे को रखना चाहते है उन्होंने घोषणा की कि वे नवजात ओर रेप पीडिता अपनी बेटी को सरकार के नुमाइंदे कलेक्टर साहब के हवाले करना चाहते है ।