ऑक्सीजन के अभाव में युवक की मौत, लोगों ने स्टेट हाईवे जाम किया

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर में ऑक्सीजन के अभाव में एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगाें ने खंडवा वड़ोदरा स्टेट हाईवे जाम कर दिया। जानकारी के अनुसरा इरफान पिता अख्तर (30) की अचानक तबियत बिगडी तो परिजन नानपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन यहां डॉक्टर भी नहीं मिले। ठीक से उपचार नहीं हुआ तो परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही इरफान की मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी, हमें खाली सिलेंडर दे दिया गया। जिससे युवक की मौत हो गई। मौत से गुस्साए सर्व समाज के लोग स्टेट हाईवे पर पहुंचे और एम्बुलेंस को रोड पर अड़ाकर चक्काजाम कर दिया। शव भी एम्बुलेंस में ही था। लोग अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने की मांग कर रहे थे। चक्काजाम के करीब दो घंटे बाद भी मौके पर कोई भी जनप्रतिनिधि या जिम्मेदारी अधिकारी पहुंचे हैं। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो चुकी है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग नहीं जागा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.