जितेंद्र वाणी, नानपुर
आलीराजपुर जिले के नानपुर में कल देर शाम को मोटरसायकल से घर जा रहे सुमला पिता मंगलिया डावर निवासी मोरिफलिया को अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वहीं ग्राम खरपाई निवासी प्रकाश पिता भगत भी बाइक की टक्कर से गम्भीर घायल हो गया। जिसका जिला हॉस्पिटल पर इलाज जारी है ।
