विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नानपुर में लगा शिविर, जनप्रतिनिधियों ने दी सरकार की योजनाओं की जानकारी 

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले की ग्राम पंचायत नानपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगाया गया। ग्राम पंचायत के सचिव बहादुर सिंह ने बताया कि आज जिला प्रसाशन के द्वारा नानपुर के आस पास ग्राम पंचयतो में आम जनता की समस्या व योजनाओं से वंचित ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए विकसित भारत योजना के द्वारा शिविर का आयोजन किया।

शिविर में मुख्य कार्यपालन यंत्री जनपद पंचायत सीईओ प्रजापति व जनपद अध्यक्ष पति के इंदरसिंह चौहान सरपँच सकरी समरथ सिंह मोर्य सज्जनसिंह मोर्य रमेश मोर्य शैलेन्द्र वाणी प्रवीण वाणी जितेंद्र वाणी राज आदि शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी जिसमे महिला बाल विभाग कृषि विभाग आजीविका विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग अन्य विभाग ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उन्हें योजनाओं के लाभन्त्रित लोगो को प्रणाम पत्र भी वितरित किये। जिसमे भाजपा युवा नेता इंदरसिंह चोहान ने कहा कि आप लोगों सरकार की योजनाओं का लाभ यदि नहीं मिले तो आप हमें बताएं या  जनपद अलिराजपुर आकर मिले हम आप की सम्याओं दूर करेंगे। इंदरसिंह चौहान की बात सुनकर ग्रामीण महिलाओं ने मंच के नजदीक बुलाकर उनकी समस्या सुनी तत्काल फोन लगाकर अधिकारियों को अवगत करवाया समस्याओं का तत्काल हल कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.