जितेंद्र वाणी, नानपुर
बस और बाइक की आपस में भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। दुर्घटना नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भंवरी में हुई। गुस्साए लोगों ने बस एमपी 46 जेड ए 4529 में तोड़ फोड़ कर दी। बाइक सवार युवक पावागढ़ जा रहे थे। बस वडोदरा के निजी हॉस्पिटल की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर्नपोलिस मौके पर पहुंची।
