राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कांग्रेसियों में हर्ष

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

गुजरात में दर्ज प्रकरण में न्यायालय द्वारा 2 वर्ष का कारावास की सजा के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट गए राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस निर्णय पर कांग्रेस पार्टी में हर्ष व्याप्त है कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बाटी।

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर गुजरात चुनाव के दौरान भाषण में कहे गए शब्दों पर गुजरात में भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा मानहानि आदि का प्रकरण दर्ज कराया गया था जिसमें गुजरात की अदालत ने 2 वर्ष की सजा का ऐलान किया था जिसके फलस्वरूप उनकी संसदीय सदस्यता भी रद्द की गई थी राहुल गांधी  ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की जहां से उन्हें राहत प्राप्त हुई तथा कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी  जिसकी खबर पर कांग्रेसियों में हर्ष व्याप्त है आम्बुआ कस्बे में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमान पठान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष हासिम अली, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ राजेंद्र सिंह राठौर तथा युवा कांग्रेसी एवं सरपंच रमेश रावत, महेंद्र सिंह रावत, सारिक खान, मुस्तु बोहरा आदि ने चौराहे पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की तथा हर्ष व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.