राठौड़ समाज ने ड्रेस कोड में बग्गी के साथ निकाली शोभायात्रा

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर 

स्थानीय राठौड  समाज ने वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ का 385 वा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया ।इस अवसर पर समाज के महिला पुरुष वह बच्चों ने एक ड्रेस कोड में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

आरंभ में  प्रातः काल के समय महिलाओं ने शिवालय में जाकर पूजन अर्चन करके पौधरोपण से आयोजन की शुरुआत की । इसके बाद 10:00 बजे राठौड मांगलिक भवन से शोभायात्रा की शुरुआत हुई ।जिसमें बग्गी  पर समाज के पूर्व अध्यक्ष के शताब्दी वर्ष अवसर पर उन्हें सम्मान स्वरूप  बैठाया गया ।बैंड बाजे,ढोल  के साथ धार्मिक एवं राष्ट्रीय गीत पर समाज के युवा ,बच्चे व महिलाएं नृत्य करते हुए शोभायात्रा के रूप में निकले। ग्राम के विभिन्न चौराहों पर अन्य समाज जनों ने वीर दुर्गादास के चित्र पर माल्यार्पण किया । साथ ही समाज सहित अन्य समाज के महिला पुरुष  ने चौराहे पर जमकर गरबा, नृत्य भी किया। साथ ही अनेक जगह शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा के द्वारा किया गया ।ग्राम में भ्रमण के बाद उक्त यात्रा पुनः राठौड मांगलिक भवन पहुंची। जहां पर दुर्गादास राठौड़ के चित्र पर पूजन ,माल्यार्पण समाज के  अध्यक्ष बंशीलाल राठौड़ (गब्बू )  के नेतृत्व में वरिष्ठ जनों ने किया । साथ ही वीर दुर्गादास के जीवन चरित्र के बारे में वक्ताओं ने बताया ।इस अवसर पर विभिन्न समाज प्रमुख, पुलिसकर्मी एवं श्रेष्ठि वर्ग का शाल श्रीफल व माला के साथ  सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश राठौड़ ने किया। आयोजन के अंत में भारत माता की आरती की गई एवं सभी का सहभोज भी रखा गया। श्याम राठौड़ ने अन्य समाजजन,पुलिस,पंचायत व उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.