गोवंश को पकड़ने के बाद पुलिस थाना परिसर बना तबेला

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले की नानपुर पुलिस ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे गाेवंश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। गोवंश को पुलिस ने पकड़कर पुलिस थाने में रखा है। गोवंश के कारण पुलिस थाना परिसर तबेला नजर आ रहा है। पुलिस ही गोवंश की देखभाल कर रही है। 

पुलिस अधीक्षक जिला आलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब ,गौवंश ,अवैध हथियार एवं अन्य अवैध गतिविधियो को रोकने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया  है । इसी कड़ी में दिनांक 11 सितंबर 2023 की मध्य रात्री मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि कुक्षी तरफ से एक महिन्द्रा बोलेरो पीकअप अवैध रुप से केडे (गौवंश) भरकर आ रही है जो महाराष्ट्र तरफ कटने के लिये ले जा रहे है । 

सूचना की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर व एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेपालसिह चौहान व्दारा  एक टीम स.उ.नि. नरसिंह सेन्चा, सउनि बाबुलाल गेहलोत, सउनि शांतीलाल उपाध्याय, आर. भारत  आर. मनीष ,आर. रघुवन के गठित कर थाना के सामने नाकाबंदी कर वाहन चैकिंग की गई । नाकाबंदी के दौरान कुक्षी तरफ से एक पीकअप वाहन आया जो पुलिस चैकिंग को देखकर अपने वाहन एमपी-11-जी-3174 को भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकडा जिसे  चैक करते उक्त पीकअप वाहन मे ठुंस ठुंस कर अवैध केडे(गौवंश) कुल 11 नग भरे हुये थे जो म.प्र. गोवंश अधिनियम का उल्लंघन करना पाया गया पिकअप वाहन व 11 गोवंश केडे आरोपी चालाक के कब्जे से जप्त किया  गया। बाद चालान व उसके एक साथी के विरुध्द थाना नानपुर पर अप. क्र. 328/23 धारा 4,6,9  म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004, 6/11 म.प्र. पशु परिरक्षण अधिनियम 1969 तथा धारा 11(घ) पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है तथा गिरफ्तारशुदा आरोपीयो का माननीय न्यायालय अलीराजपुर पेश किया गया तथा केडो का मेडीकल परीक्षण कर अस्थाई सुपुर्दगी नामे पर  गौ-शाला नानपुर में पहुंचाया जाये।

उक्त कार्यावाही मे थाना प्रभारी नानपुर नेपालसिंह चौहान ,स.उ.नि. नरसिंह सेन्चा, सउनि बाबुलाल गेहलोत, सउनि शांतीलाल उपाध्याय, आर. भारत , आर. मनिष ,आर. रघुवन का सराहनीय योगदान रहा जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पृथक से पुरुष्कृत किया जावेगा । थाना प्रभारी नेपालसिंह चौहान ने बताया अवैध गतिविधियो को संचालित करने वालो के  विरुध्द नानपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी। 

आए दिन निकलते हैं गोवंश के वाहन, लेकिन पकड़ में नहीं आते 

नानपुर क्षेत्र से होते हुए आए दिन गोवंश से भरकर वाहन निकलते हैं। बताया जा रहा है यह वाहन नानपुर से सेजगांव होते हुए नर्मदा किनारे होते हुए महाराष्ट्र की ओर ले जाए जाते हैं। लेकिन यह पुलिस की नजर से कैसे बच जाते हैं यह सोचनीय है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.