मोटरसाइकिल में तेाड़फोड़ कर मारपीट करने वाले आरोपी पर पुलिस ने की कार्रवाई

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के पुलिस थाना नानपुर में गुंडो के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक जिला राजेश व्यास द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में क्षेत्र के गुंडो के विरुद्ध कार्रवाई की जाने के संबंध में जिले के अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। 

इसके पालन में दिनांक 12 सितंबर को फरियादी प्रेम सिंह डाबर निवासी ग्राम हरसवाट और फरियादी मुलेश अवास्या निवासी ग्राम फाटा थाना नानपुर द्वारा थाने पर सूचना दी कि उक्त दिनांक को हम लोग अपनी-आप की रिश्तेदारियों में मोटरसाइकिलों से ग्राम कोदला गए थे। वहां पर क्षेत्र का बदमाश व्यक्ति राजेंद्र पिता शुक्ला बिल्ला निवासी ग्राम कोडाला थाना नानपुर व उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर हमारी मोटरसाइकिल का रास्ता रोक लिया। उसने हमारे साथ मारपीट कर हमारी मोटरसाइकिलों को पत्थर मारकर तोड़कर कर नुकसान किया। सूचना पर थाना नानपुर में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। सूचना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर, एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव के द्वारा थाना प्रभारी नेपाल सिंह चौहान को थाना क्षेत्र में अपराध घटित करने वालों पर तुरंत वैधानिक कार्रवाई किए जाने से आदेशित किया। थाना प्रभारी द्वारा तुरंत टीम बनाकर रवाना की गई। टीम द्वारा आरोपी राजेंद्र प्रसाद शुक्ला निवासी कोडाला को गिरफ्तार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.