नवागत थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक

May

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर पुलिस थाना अंतर्गत नवागत थाना प्रभारी नेपालसिंह ने शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठक में सभी समाजजनो के वरिष्ठ जनो से बात कर ग्राम में आने वाले तीज त्योहार पर शांति बनाए रखने हेतु बैठक रखी गई।

बैठक की शुरुआत में समाजजनो द्वारा नवागत थाना प्रभारी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें ग्रामीजन पत्रकार सभी समाज के अध्यक्ष वरिष्ठजनों से मार्गदर्शन लेकर गांव में शांति बनाए रखने की बात कही। गांव में पिछले कुछ माह से लगातार हो रही चोरियो का भी ज़िक्र करते हुए सीसी टीवी कैमरे थाने के सामने लगाने की मांग रखी गई। वही थाना प्रभारी ने गांव में लगे दुकानदारों को अपनी दुकानें में लगे कैमरे मे से एक कैमरा सड़क पर भी लागाये जाने का अनुरोध किया गया। कोई आपको परेशान नही करेगा जब भी गांव में असाजिक तत्वों के लोग गांव की शांति भंग करते है तो हमे सबूत के तौर पर वीडियो जरूरी रहता है। वही ट्राफिक व्यवस्था पर भी सर्च कर चालानी कार्रवाई करूँगा अवैध शराब माफियाओ पर भी बड़ी कार्रवाई करेंगे। हर तरह गांव में शांति बनी रहे यह मेरी पहली प्रथमिकता है।