जितेंद्र वाणी, नानपुर
आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने गुरुपूर्णिमा पर नानपुर के साईं मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने जिले की सुख शांति व समृद्धि, भाई चारे से जिले में सभी समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए प्रार्थना की। बालीपुर धाम के 1008 योगेशजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक मुकेश पटेल अपने निज निवास पर भी एक मंदिर बनाया गया है। जहां पर सुबह 5 बजे उठ के पूजा पाठ करते है। साईं मन्दिर पर विशाल भंडारे में महाआरती में शामिल होकर धार जिले के वालीपुर धाम जाकर दर्शन किए।
