पांच साल से अधूरे पड़े सड़क के आधे हिस्से का काम शुरू हुआ

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी नानपुर ग्राम पंचायत  में विगत पांच वर्ष पहले किया गया मुख्य मार्ग का डीवाईडर रोड का भूमि पूजन होने के बाद भी सड़क अब तक अधूरी है। वर्ष 2018 में इसका भूमिपूजन कर शुरुआत की गई थी। काम ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी के द्वारा किया जाना था। हालांकि अब इस सड़क का काम शुरू कर दिया गया है। 

अधूरे काम की वजह से आ रही परेशानी की समस्या झाबुआ अलीराजपुर लाईव ने जनहित की खबर प्रकाशित की गई थी। उसके बाद जिम्मेदारों द्वारा एक पखवाड़े में काम चालू करने का आश्वासन दिया गया था। गौरतलब है कि पूर्व में 28 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन 100 मीटर सड़क ही बन पाई थी। आधी सड़क अभी भी नही बनाई गई थी जो जगह जगह उखड़ गई थी। न तो नालियों का निर्माण हुआ है न साईट पट्टी बनाई गई है उसके बावजूद राशि कहां लगाई गई है यह जांच का विषय है। सूत्रों के अनुसार अधूरी सड़क पूरी करने के लिए 15 लाख रुपए और सांसद निधि से दिए गए। जब इस निर्माण का इस्टीमेट जब इंजीनियर से प्रतिनिधि ने मांग तो आना कानी करते हुए नजर आए। निर्माण में भी बगैर राइडर व गिट्टी बिछा के अनियमित तरीके से यह सड़क का कार्य किया जा रहा जो इस्टीमेट के अनुसार नही बनाई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.