जितेंद्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर क्षेत्र के राजावट गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार भुवान सिंह चौहान पिछवाड़ा फलिया राजावट के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। इस बीच जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड भी पहुंच गया, जिसने आग पर काबु पाया। आग लगने की खबर लगते ही पूरे फलिया में अफरा तफरी मच गई।
