सफाई की ओर नहीं है ध्यान, सड़क पर बह रहा है गंदा पानी, बीमारियों का अंदेशा

May

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में सड़क पर नालियों का पानी बह रहा है। सफाई की ओर ध्यान नहीं दिए जाने से बीमारी का अंदेशा बना है। ग्राम पंचायत न तो नालियों का निर्माण कर रही है न सफाई।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की नालियों जाम हो गई है, जिससे गन्दा पानी घरों के अंदर तक घुस जाता है। लोगों ने ग्राम पंचायत से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक से लेकर  बड़े बड़े अधिकारियों को बुलाकर समस्या दिखाई थी। उसके बावजूद सिर्फ आश्वासन मिलता है । ग्राम पंचायत पर आरोप लगते आए हैं कि वार्ड में पंचों की सहमति भी नहीं ली जाती है और परबारे ठहराव प्रस्ताव बना लिए जाते हैं। पंचों का कहना है तक जो भी निर्माण हुए है व किए गए हैं उनका मानदेय तक नही मिला है। बताया जा रहा है 10 वर्षों से जो पंच ग्राम पंचायत में है उन्हें भी मानदेय नहीं मिला। 

ये बोले जिम्मेदार

  • जब मानदेय के मामले में जनपद सीईओ गोपाल प्रजापति से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा हमारे द्वारा प्रतिमाह पंचों का जो मानदेय बनता है दिया जाता है। सभी पंच मिलकर बैंक का स्टेमेंट  दें, अगर मानदेय नहीं मिला है तो कार्रवाई की जाएगी। 

  • ग्राम पंचायत सचिव बहादुर सिंह से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि चुनाव बाद सभी पंचों का मानदेय खातों में आ जाएगा। सभी के खाते नंबर इस वर्ष लिए गए हैं। पिछले मानदेय का हमें नहीं पता है। इस वर्ष का मानदेय सभी को मिल जाएगा। साफ-सफाई, नालियों की भी जल्द की जाएगी।