नानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपियो से 3 देशी कट्टे सहित चोरी किया पिकअप वाहन 24 घंटे के भीतर बरामद
जितेंद्र वाणी, नानपुर
थाना नानपुर जिला अलीराजपुर में दिनांक 31.08.23 की मध्य रात्री ग्राम फाटा निवासी फरीयादी मेहरसिह पिता भुवानसिह चौहान के घर के बाहर खड़ा पिकअप वाहन अज्ञात बदमाशों द्वारा चुरा लिया गया । फरियादी की सूचना पर थाना नानपुर में अपराध क्रमांक 315/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा चोरी गये मसरूका की त्वरित बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर के मार्गदर्शन में एसडीओपी जोबट श्री नीरज नामदेव के निर्देशन में चोरी के आरोपियों को पकड़ने हेतु थाने पर 2 टीमों का गठन किया गया।
