विवाद की शिकायत के बाद देर से पहुंची डायल 100, युवक ने कारण पूछा तो आरक्षक ने पीटा

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

विवाद सुलझाने के लिए डायल 100 को बुलाना एक युवक को महंगा पड़ गया। डायल 100 के साथ आए पुलिस जवान ने शिकायतकर्ता के साथ ही जमकर मारपीट की। मामला एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस जवान को सस्पैंड कर दिया। 

मामला ग्राम पंचायत नानपुर का है। गुरुवार रात को गांव के पटेल फलिया और भंवरा फलिया के दो पक्षों में विवाद चल रहा था। यह देख पास ही रहने वाले सुनिल पिता दरियाव सिंह (30) ने डायल 100 पर सूचना दी। लेकिन काफी देर बाद डायल 100 मौके पर पहुंची। इस पर सुनिल ने देरी से आने का कारण पुलिस जवान से पूछा तो एक पुलिस जवान दिलीप जमरा ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि पुलिस जवान ने नानपुर चौराहे पर भी उसे पीटा और अपने साथ पुलिस थाने ले गए। फिलहाल सुनिल जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका उपचार चल रहा है। विधायक मुकेश पटेल को मामले की सूचना मिली तो वे जिला अस्पताल पहुंचे और सुनिल से चर्चा की। इसके बाद कार्रवाई के लिए एसपी से चर्चा की।

एसपी ने तत्काल एक्शन लिया

पुलिस जवान द्वारा मारपीट और अभद्र व्यवहार की जानकारी एसपी मनोज कुमार सिंह तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल आरक्षक दिलीप जमरा को सस्पैंड कर दिया। एसपी सिंह ने बताया मामले की जांच थाना प्रभारी नानपुर को दी गई है। वह तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.