49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं वितरण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के निर्देशन में दिनांक 17 जून 2025 से जिले के समस्त थानों में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। यह अभियान मुख्यतः अवैध ताड़ी विक्रेताओं के विरुद्ध केन्द्रित रहा। जहरीली ताड़ी पीने से तीन मौत के बाद पुलिस द्वारा लगातार ताड़ी के विरुद्ध कार्रवाई की जारही है। 

अभियान के अंतर्गत जिलेभर में 49 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए 46 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिनमें कुल 1165 लीटर अवैध ताड़ी जप्त की गई। पुलिस द्वारा यह कार्यवाही सक्रिय पेट्रोलिंग, मुखबिर सूचना व गुप्त निगरानी के आधार पर की गई।

अवैध ताडी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना नानपुर की बड़ी कार्यवाही – 350 लीटर ताड़ी के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार, बस वाहन जप्त की।

दिनांक 01 जुलाई 2025 को थाना नानपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक यात्री बस (क्रमांक MP 69 ZA 9324) जो अलीराजपुर से बड़वानी की ओर जा रही थी, उसकी डिक्की में बड़ी मात्रा में अवैध ताड़ी रखी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस को स्टेट हाईवे पर रोका। प्रारंभिक पूछताछ में कंडक्टर और क्लीनर ने डिक्की की चाबी नहीं होना बताया। यात्रीगणों को वैकल्पिक बसों से रवाना कर, काफी समय बाद चाबी प्राप्त होने पर डिक्की खोली गई, जिसमें 10 प्लास्टिक कैनों में लगभग 350 लीटर अवैध ताड़ी पाई गई। पूछताछ में आरोपी का नाम रितेश वास्केल, निवासी चुना भट्टी मोहल्ला, बड़वानी पाया गया, जिसने ताड़ी को ग्राम राजावाट से भरकर बेचने के उद्देश्य से बड़वानी ले जाने की बात स्वीकार की। आरोपी के पास ताड़ी रखने या परिवहन हेतु कोई वैध दस्तावेज/परमिट नहीं था। बस का चालक, कंडक्टर व क्लीनर — कमल (धार), राहुल (कुक्षी), अर्जुन (कुक्षी) — भी अनुमति के बिना अवैध परिवहन में संलिप्त पाए गए। पुलिस ने मौके से 350 लीटर ताड़ी (कीमत लगभग ₹7,000/-) और संबंधित वाहन को विधिवत जप्त कर थाना नानपुर में अपराध क्रमांक 175/2025 धारा 34(2), 46 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण अनुसंधान मे होकर आरोपियों का माननीय न्‍यायालय पेश किया गया है। 

पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही का उद्देश्य न केवल अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करना है, बल्कि समाज में जागरूकता लाकर नशे के दुष्प्रभावों से नागरिकों, विशेषतः युवाओं की रक्षा करना भी है। “अवैध ताड़ी विक्रेताओं एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध जिला पुलिस सख्त कार्यवाही की जायेगीा। जनस्वास्थ्य एवं सामाजिक संरचना की सुरक्षा हेतु यह अभियान सतत रूप से चलाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति यदि इस प्रकार के अवैध कार्यों में लिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.