3 कर्मचारियों को 10 माह से नहीं मिला वेतन

0

जितेंद्र वाणी@नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तीन कर्मचारियों (पियून) को व एक सफाई कर्मचारी को 10 माह से वेतन नहीं मिला है।

ये कर्मचारी परेशान हो रहे हैं वेतन के लिए।

पियून सुरेश गुड्डू, नान बाई, सफाई कर्मचारी उमेश ने बताया कि 10 माह से वेतन नहीं मिलने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में बच्चों की पढ़ाई के लिए फीस  भरना व आने वाले समय में त्योहारों को लेकर भी पैसों की आवश्यकता पड़ती है। 10 माह से वेतन नहीं मिलने से परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। जल्द से जल्द राशि दिलाने की  मांग  की  गई।बइस समस्या को लेकर सुरेश ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई व जिले के अधिकारियों को सहित जिम्मेदारों को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई समस्या का हल नहीं निकला है।

मामले में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नानपुर के प्राचार्य बापू सिंह कनेश का कहना है अभी तक अलॉटमेंट नहीं आने से इनकी सैलरी रुकी हुई है। अलॉटमेंट, बजट आएगा वैसे इनकी राशि डाली जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.