होली की पूजा कर रहे थे तभी कहां लग गई आग, पढ़िए…

0

जितेंद्र वाणी@नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर में दो दिन में दो जगह आग लग गई। एक बड़चोक निवासी देवेंद्र वाणी की चप्पल दुकान में आग लगी थी। जिसमे समाज के सक्रिय सदस्य मुकेश वाणी ने जान जोखिम में डालते हुए घर के 6 सदस्यों की जान बचाई थी। वही आज तीती धोलखेड़ा में गेहूं की सूखी फसल में आग लगने से लगभग 25 हजार तक की फसल जल गई। फसल में आग लगने की खबर होली की पूजा कर रहे ग्रामीणों ने देखी वैसे ही पानी की मोटरे चालू कर आग पर काबू पाया गया। गांव के पटेल व सरपंच ने बताया कि  आग के आस पास 6 बीघा खेती में सुखी फसल थी समय पर आग पर काबू पाया गया नही तो बड़ी हानि हो सकती थी। जब आग लगी तो ग्रामीणों ने अलीराजपुर लाईव को अवगत करवाया वैसे ही बिजली चालू करवाने में पत्रकार की सक्रियता काम आई व आग पर काबू पाया गया। खेती मालिक गुड़िया पिता पेमा माली ग्राम धोलखेड़ा सीतलामाता मंदिर के पास की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.