स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आदिवासी समाज ने दिया थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आज आदिवासी समाज के युवाओं ने नानपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं का निराकरण करने को कहा। ज्ञापन में कहा कि यदि सात दिनों में नानपुर स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले अवैध क्लीनिक संचालको पर कार्रवाई नहीं होती है तो आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों आदिवासी धरना देकर बाजार बंद का आह्वान करेंगे। 

ज्ञापन मे कहा अवैध क्लिनिक पर से बोलेरो में भर के दवाइयों का भंडार लाये थे उस मामले को भी बीएमओ ठंडे बस्ते में डाल दिया। मेडिकल ऑफिसर ने खुद पंचनामा बनाया था उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। उससे भी समाज के लोगो मे आक्रोश था समाज के द्वारा आवेदन देने के बाद भी बीएमओ आज नहीं आये। इससे प्रतीत होता है कि आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं भले ही नही मिले जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं हाे रहा। पिछले दिनों डिलेवरी महिला की मौत हो जाने के बाद भी किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आये दिन मरीजो के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है नानपुर के स्वस्थ केंद्र पर आज तक किसी पर कार्रवाई नही हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.