सेजगांव पंचायत में भ्रष्टाचार की जांच की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

ग्राम पंचायत सेजगांव के ग्रामीणों ने पंचायत में चल रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में कई निर्माण कार्यों की राशि तो निकाल ली गई, लेकिन धरातल पर काम नहीं हुआ है। 

आवेदनकर्ता कदम चौहान, नवलसिंह बघेल, माधु चौहान और भलसिंह बडोले प्रकाश तोमर मुकेश चौंगढ़ ओकर बडोले रमेश मारु ने बताया कि पंचायत में सीसी रोड, तालाब, खेत-तालाब, चेक डैम सहित अन्य मनरेगा कार्यों में राशि आहरित कर ली गई है। वहीं कई जगहों पर कार्य अधूरे हैं या बिल्कुल भी नहीं किए गए हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि मनरेगा मजदूरों के नाम पर भुगतान दिखाकर राशि का दुरुपयोग किया गया है। साथ ही कुछ फर्जी बिल और दुकानों के नाम पर राशि निकाली जा रही है। साथ ही काकरिया फलिया प्राथमिक विद्यालय में पेयजल व्यवस्था हेडपंप व रसाई घर जैसी मांगों को लेकर आवेदन दिया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और कहा है कि दोषी सरपंच, सचिव एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि गांव के गरीब एवं पात्र लोगों को न्याय मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.