अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
नानपुर में विगत सफ्ताभर से सांची दूध की थैलियां फट जाने से ग्रामीण काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीण पंकज वाणी अनिल धोबी ने बताया कि ताजा दूध आने का कह कर दुकानदार दूध देते है व कुछ ही घंटों में दूध फट जाता है जिससे परेशान महिलाओं व दूध विक्रेताओं में विवाद होना आम बात हो गई है जबकि दुकानदार नरेंद वाणी से इस विवाद को लेकर पूछा गया तो बताया विगत दिनों से 400 लीटर दूध खराब क्वालिटी का आने के कारणवश दूध फट रहा है इसकी शिकायत झाबुआ दूध संघ मैनेजर से शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नही हो रही है शांची ताजा ओर स्मार्ट दूध की गुणवत्ता पर ध्यान रखे और नुकसानी की भरपाई करवाई जाए।