समाज के नियम के विरुद्ध जाकर काम किया तो लगेगा 10 हजार रुपए का दंड

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम  पंचायत नानपुर में बैठक रखकर 36 गांव के पटेल,सरपंच, चौकीदार, पंच, गांव डाहाला, वार्तिया ,जागरुक कार्यकर्ता ने दहेज,दारू,डीजे, पर सर्वसहमति से लिया फैसला जो समाज के नियम बना उस नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो  10000/ दस हजार रुपए से दण्डित किया ।

बैठक का अध्यक्षता भगत सिंह पटेल खरपाई ने कि और सभी  पटेल,सरपंच, से सुझाव के अनुसार नियम बनाया गया।  पूर्व कांग्रेस,जिला अध्यक्ष महेश पटेल,पूर्व विधायक मुकेश पटेल , जनपद उपाध्यक्ष मेहर सिंह पटेल, सरपंच कालू सिंह सोलंकी, जिला पंचायत सदस्य कैलाश पटेल, राजू पटेल, राजू सरपंच,भुरू सरपंच, मुलेश सरपंच, नान सिंह सरपंच, अंगरसिंह चौहान सरपंच, दिताला सरपंच,चंदरसिंह पटेल,केरू पटेल,रमेश डावर सरपंच,जनपद सदस्य राजेश चौहान, सामाजिक कार्यकर्ताओं जिला आयोजन कमेटी  अध्यक्ष माल सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत, नितेश अलावा,लालसिंह डावर,वीरेन बघेल, भीम सिंह बघेल, डॉ सुनील सोलंकी, डॉ सावन चौहान,नवल सिंह बघेल,महेश चौहान,संजू कलेश,कैलाश सोलंकी,रामू भाई,लक्ष्मण चौहान, तेरसिंह टैगोर   भग्गू बघेल किसान ,मजदूर, विद्यार्थी ,कर्मचारी संघ,प्रशासन पत्रकार  आदि ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया  है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.