समय पर नहीं आई 108 एम्बुलेंस, डायल 100 वाहन में मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर में कल रात 7 बजे ग्राम मोरासा की सेकडी बाई ने कपास में डालने वाली दवाई पी ली। जिसके बाद परिजन उसे नानपुर स्वस्थ केंद्र से स्वास्थ्य सेवा देने वाली 108 की मदद मांगी। लेकिन समय पर 108 नहीं पहुंची। इसके बाद पुलिस की 100 डायल से संपर्क कर सेकड़ीबाई को नानपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 

परिजन का आरोप है कि नानपुर स्वास्थ्य केंद्र पर सही ईलाज नहीं मिला और हमें जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। जहां पर सेकड़ीबाई की मौत हो गई। सुबह उसका शव ट्रैक्टर ट्राॅली में डालकर नानपुर लाये। लगभग 25 किलो मीटर तक शव को  नानपुर के मोरासा गांव में लाया गया। जब इस विषय पर बीएमओ डॉ. पटेल  चर्चा की गई तो उन्होंने कहा 108 प्रायवेट कम्पनी है, यदि परिजन लिखित शिकायत करेंगे तो हम कार्रवाई करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.