शासकीय हाईस्कूल में विश्व शौचालय दिवस पर स्वच्छता रन का आयोजन

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

मानव जीवन मे स्वच्छता और साफ साफई का  विशेष महत्व है। हर घर मे शौचालय ने जिले की अपनी एक अलग छवि बनाई है। इस छवि को बरकरार रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति और परिवार में शौचालय के उपयोग को प्रोत्साहित करना ही इस स्वच्छता रन कार्यक्रम का उद्देश्य है। 

उपरोक्त विचार स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोर्डिनेटर शिवराम मंडलोई ने व्यक्त किये। उल्लेखनीय है, की 19 नवम्बर विश्व शौचालय दिवस पर जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में स्वच्छता रन का आयोजन किया गया। अलीराजपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत चयनित संस्था शा.हाईस्कूल राजावाट में अलीराजपुर जनपद पंचायत द्वारा उपरोक्त आयोजन किया गया।  इस अवसर पर आयोजित बाल सभा मे प्राचार्य शरद क्षीरसागर द्वारा शौचालय, स्वच्छता से जुड़े विषयों पर आधारित जानकारी दी गई। इसके पश्चात खेल स्टेडियम राजावाट से स्वच्छता रन का शुभारंभ किया गया। जो ग्राम के विभिन्न मार्गों से गुजरकर ग्रामीणों को नारों और फ्लेक्स के माध्यम से संदेश दे रही थी।

कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन पारली सोलंकी द्वारा किया गया। रैली का नेतृत्व श्री कलमसिंह डावर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुकेश देवड़ा, मितेश वरिया, कमलेश चौहान, दिनेश चौहान, कैलाश चौहान (पंचायत सचिव) कलसिंह डावर  (पंचायत मोब्लाइजर) उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन ज्योत्स्ना चोंगड़ द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.