जितेंद्र वाणी, नानपुर
आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना परिसर में आज शांति समिति एवं ग्राम रक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमे एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल, तहसीलदार अजय पाठक, थाना प्रभारी भूपेंद्र खरतिया ने आने वाले भगोरिया में व होली पर्व को लेकर शांति समिति के सदस्यों को संबोधित किया। बैठक में आस-पास के सरपंच जनप्रतिनिधि पत्रकार शामिल थे। आपको बता दें कि शनिवार को नानपुर का भगोरिया लगने वाला है। जिसमें लगभग 15 से 20000 के जनसंख्या का आने का अनुमान लगाया गया है। जिसमें दुकानदारों झूले चकरी की दुकानें वालो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो जिले में शांति से सभी पर्व सम्पन्न हो सके, इस पर मंथन किया गया। थाना प्रभारी भूपेन्द्र खरतिया ने रजिस्टर मेंटन कर लिखित में लिया समिति के सदस्यों की मांग पर भंगोरिया में फलिया तीर कमान पर प्रतिबंद रहेगा।
