वैक्सीन ही निर्भयता का सच्चा विकल्प

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी

कोरोना के कारण जिस तरह समाज मे बीमारियों के प्रति डर और ख़ौफ़ का माहौल बना है, उसे वैक्सीनेशन के माध्यम से ही समाप्त किया जा सकता है। अतः आप स्वयं एवं अपने परिवार को टीकाकरण करवाएं, एवं समाज मे निर्भयता का वातावरण निर्मित करें।

उपरोक्त विचार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. लीलाधर फूंकवाल ने शा.हाईस्कूल राजावाट में आयोजित वैक्सीन जागरूकता कार्यशाला में व्यक्त किये। उल्लेखनीय है कि आयु समूह 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। इसी सिलसिले में ग्राम राजावाट के शा.हाईस्कूल में उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ केंद्र नानपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मदनसिंह गाडरिया ने कहा स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन प्राप्त हुई है, शिक्षा विभाग के समन्वय से इस आयुवर्ग के लक्ष्य को भी शीघ्र की पूर्ण किया जा सकता है। शा.हाईस्कूल राजावाट के प्राचार्य श्री शरद क्षीरसागर ने बताया, की विगत 15 से 18 वर्ष के वेक्सिनेशन कार्यक्रम में विद्यालय ने लक्ष्य के मुकाबले पहले ही दिन शत प्रतिशत वैक्सीन की उपलब्धि प्राप्त कर जिले में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। अब 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए भी सम्पूर्ण प्रयास कर इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस कार्यक्रम में उपरोक्त चिकित्सा अधिकारियों के अलावा श्रीमती सलीना यूसुफ (एल.एच. वी.) श्रीमती भावना डावर (ए. एन. एम.) सुश्री किरण सस्तिया (सी.एच.ओ.) सहित शिक्षक श्रीमतीं पारली सोलंकी, श्री कलमसिंह डावर, श्री दिनेश चौहान, श्री कमलेश चौहान, श्री मुकेश देवड़ा, श्री मितेश वरिया सहित मगनसिंह चौहान, राजेन्द्रसिंह चौहान एवं श्रीमतीं गंगाबाई का सहयोग रहा। शिक्षिका श्रीमती ज्योत्स्ना चोंगड़ द्वारा समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.