लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं आने से परेशान हैं चार बेटियों की मां, समग्र आईडी में हुई गड़बड़ी

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर ग्राम पंचायत की निवासी दुर्गा वाणी, जो चार बेटियों की मां हैं, पिछले दो महीनों से लाड़ली बहना योजना की राशि न मिलने से बेहद परेशान हैं। दुर्गा वाणी के अनुसार, उनके परिवार का गुजारा मुश्किल से होता है क्योंकि उनके पति बेरोजगार हैं। यह योजना उनके लिए सहारा थी, जिससे वह अपनी बेटियों की स्कूल फीस भर पाती थीं।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ने उनकी समग्र आईडी बंद कर दी है, जिसकी वजह से उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को लेकर वह कई दिनों से जिला मुख्यालय और महिला एवं बाल विकास विभाग के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिला है।

जब इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव बहादुर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि समग्र आईडी डिलीट होने और ई-केवाईसी में आई तकनीकी खामियों के कारण यह परेशानी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा ताकि दुर्गा वाणी को योजना का लाभ दोबारा मिलना शुरू हो सके।आज भी जब दुर्गा ग्राम पंचायत में गई तो उसे महिला बाल विकास में जाने का बोला हे सचिव ने फिलहाल, यह परिवार आर्थिक तंगी और सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से बेहद परेशान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.