जितेंद्र वाणी, नानपुर
फाटा डेम का एक गेट अटक गया है। इस कारण लगातार पानी बह रहा है। कर्मचारी गेट को नीचे करने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर कई अधिकारी पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है पेनल बोर्ड में फाल्ट होने के कारण यह स्थिति बनी। एक गेट अपने आप ऊपर हो गया। इस कारण लगभग 800 क्यूमेक्स पानी लगातार बह रहा है। गौरतलब है कि सोमवार शाम को हुई बारिश के बाद नदी उफान पर थी इस कारण डेम के गेट खोले गए थे। लेकिन एक गेट फाल्ट होने से ज्यादा खुल गया। मौके पर ईई सहित विभिन्न अधिकारी और टेक्निशियन काम में लगे हैं।
