जितेंद्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर स्वास्थ्य केंद्र आए दिन चर्चाओं में बना रहता है। कभी सीमांकन को लेकर तो कभी नाले पर निर्माण को लेकर।पानी की शासकीय टंकी को तोड़ने आदि अब एक और मामला सामने आया है। पीआईयू विभाग के ठेकेदार द्वारा अब रोगी कल्याण समिति की बनी दुकानों के नीचे तल घर को गोडाउन बनाकर उसमें सीमेंट सरिया और निर्माण सामग्री रखी जा रही है।
