राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया

जितेन्द्र वाणी, नानपुर

बालक प्राथमिक विद्यालय नानपुर में किया गया। आशा कार्यकर्ताओं और साथियों की टीम के द्वारा शारीरिक और मानसिक बदलाव को लेकर 10 से लेकर 19 साल के किशोर किशोरी बालक, बालिका के स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता के लिए क्लस्टर मीटिंग रखी गई।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में 15 से लेकर 19 साल के बीच के किशोर, किशोरी को साथिया बनाया गया है यह साथिया अपने गांव के स्तर पर किशोर किशोरी की बैठक आयोजित करते हैं और उन्हें स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते हैं वह जरूरतमंद किशोर किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक भी उपचार हेतु पहुंचाने का कार्य करते है।

किशोर किशोरी को इस तरीके से स्वास्थ्य जानकारी देने से मातृ मृत्यु दर शिशु मृत्यु दर व सकल प्रजनन दर को कम करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम पूरे जिले में श्री भूपेंद्र मंडलोई सर द्वारा देखा जा रहा है आदिवासी से शिक्षक सेवा समिति द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है अलीराजपुर ब्लॉक की मास्टर ट्रेनर विमला अजनार और किशोर माली द्वारा सपोर्टिव सुपरविजन एवं ट्रेनिंग दी जा रही है

आज की मीटिंग में बच्चों को एनीमिया और अपने अंदर की गुना और कमियों को पहचानने का तरीका बताया एवं एनीमिया से बचाव के लिए गांव के आरोग्य केंद्र में पदस्थ CHO जाहिद खान, किरण सतीया, पायल, रंजना, मल्लिका बघेल, द्वारा सभी साथिया व आशा कार्यकर्ताओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया आशा सुपरवाइजर द्वारा यह मीटिंग रखी गई जिसमें आशा सुपरवाइजर कृष्णा भाबर और भुरी चौहान द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया।

Comments are closed.