युवती की मौत के मामले में एसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंचे परिजन

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत ग्राम खारकुआं सेमला फलिया में एक युवती  प्रमिला चौहान की मौत पिछले महीने हो गई थी। इसी को लेकर परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत की। परिजन ने बताया 3 मार्च को युवती द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया था। 

एसपी को सौंपे गए आवेदन में परिजन ने ग्राम खारकुआं के ही एक युवक श्रीराम की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती के उसके साथ संबंध था। हमें हत्या की आशंका है लेकिन पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है। परिजन ने कहा युवती ने फांसी नहीं लगाई थी उसकी हत्या कर लाश को टांग दिया गया था।प्रमिला के माता पिता नहीं है। वह तीन भाइयों की देख रेख में रहती थी। खेती कर भाइयों का घर चलाती थी। एसपी से मामले में उचित कार्रवाई की मांग परिजन ने की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.