जितेंद्र वाणी, नानपुर
आलीराजपुर जिले के ग्राम नानपुर में मुस्लिम समाज ने मोहर्रम के 40वें का पर्व उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान ताजिये का निर्माण किया गया। खासियत यह रही की स्वतंत्रता दिवस के चलते ताजिये को तिरंगे के रंग में बनाया गया। जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। ताजिया निर्माण में समीर कला तनवीर राजा समीर सोहेल जहांगीर तौकीर सद्दाम और आसिफ ने सहयोग दिया।
