मिशन D3 का बढ़ता सकारात्मक प्रभाव – बदलता आदिवासी समाज

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

मिशन डी 3 के तहत नानपुर थाना क्षेत्र में बैठक हुई। इसके तहत निर्णय लिया कि क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोरासा और खंडाला, कवठू से भागकर शादी वाले पर 80 हजाररुपए जुर्माना लगाया जाएगा। यह निर्णय बैठक में मौजूद पटेल, सरपंच, सामाजिक कार्यकर्ता, चौकीदार, पंच ने मिलकर लिया। इतना ही नहीं जुर्माने के अलावा 2 बकरे भी देना होगे। बैठक में सभी युवा साथी जनप्रतिनिधि सरपंच पटेल चौकीदार उपस्थित होकर D -3  मिशन को सुचारू रुप से चलने हेतु आवाहन किया गया है। नानपुर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी मुकेश कनासिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.