मास्क पहनने और स्वच्छता का संकल्प दिलाया

0

नानपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 26 जनवरी को नानपुर प्रेस क्लब द्वारा झंडा वंदन कार्यक्रम महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल नानपुर बस स्टैंड चौराहा पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्व गणमान्य बंधु एवं पत्रकार संघ के सदस्यों के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पत्रकार संघ अध्यक्ष जितेंद्र वाणी राज ने झंडा वंदन करने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया। साथ ही सभी ग्राम वासियों एवं गणमान्य जनों को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। साथ ही देश की आजादी व सुरक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर ने विश्वास व्यक्त किया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर यहां पूर्ण वैक्सीन एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए लोगों में जन जागरण के कार्यक्रम सभी पत्रकार साथियों द्वारा आम जनमानस में जो जागृति लाई जा रही है। वह आने वाले दिनों में शत-प्रतिशत पूर्ण होगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत में आयोजित सार्वजनिक झण्डावंदन कार्यक्रम में सरपंच सावन मारू ने सम्बोधन में ग्राम विकास के लिए सभी से सहयोग मांगा ।

प्रस्ताव पारित किया

प्रेस क्लब भवन के पुनर्निर्माण के लिए पंचायत में सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित कर अनुमति पारित की गई। कार्यक्रम के दौरान मास्क व मिठाई वितरण के साथ स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर पत्रकार शफकत दाऊदी, जितेंद्र वाणी, राजेश राठौड़, विवेकानन्द गुप्ता, फिरोज पठान, देवेंद्र गुड्डू सोनी, देवेंद्र शुभम, जितेंद्र लाला, मांगीलाल वर्मा, कन्हैया राय, मुशाहिद, कौशल वर्मा, रिजवान शेख, मकसूद, मनीष जैन, गजानंद मनीष माली, रिक्की वर्मा सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.