मां दुर्गा सप्तशती सिद्धि -दात्रि मंदिर में तुलसी पूजन के साथ हवन और भंडारा हुआ

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के ग्राम चिचलगुड़ा मां दुर्गा सप्तशती सिद्धि -दात्रि मंदिर में तुलसी पूजन के साथ हवन विशाल भंडारा भी रखा गया था जिसमे कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के साथ ग्रामीणों ने तुलसी पूजन किया गया।

महाआरती की गई। जिसमें श्री बहादुर सिंह जमरा ने बताया की हमारे द्द्वारा 108 आशा रामायण जी पाठ, व हवन किया गया जहा पर चिचलगुड़ा, व दीपा की चौकी, थाना सेमली गड़ात, नगर सहित चार गांव के ग्रामीणों मे महिलाये पुरुष बच्चोँ ने बड्सद्द के धार्मिक कार्यक्रम मे भाग लिया जिसमे आलीराजपुर के भक्त एवं ग्रामीण के लोग शामिल हुवे। जिनमें उपस्थित गुलाब भाई, खुमान भाई, नजरू ओहरीया, गांव के पटेल, चौकीदार और ओर अनेक माता के भक्त शामिल हुए कार्यक्रम की विषेसता यह की आदिवासी समाज को धर्म से जोड़ने के लिए पूजनीय आशाराम जी बापू के मार्गदर्शन से भक्तो ने यह कार्यकर्म रखा था वही समाज के युवाओं के लिए वेलेंटाइन डे के दिन भी मात्र पूजन जैसा कार्यक्रम रखा जायेगा उस दिन भी बड़ा धार्मिक आयोजन किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.