मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे सहकारिता समिति के कर्मचारी

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी

मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के आह्वान पर जिला आलीराजपुर के समस्त सहकारी समिति कर्मचारियों द्वारा महासंघ भोपाल के आंदोलन की रूपरेखा अनुसार पिछले दिनों 21 मार्च को लंबित मांगों को लेकर कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया था। जिसमें कर्मचारियों की विभिन्न मांग जो विगत कई वर्षों से लगातार आंदोलन के माध्यम से शासन को बार-बार अवगत कराया जा रहा है उसके बाद भी विभिन्न मांगों जैसे शासकीय कर्मचारियों की भांति वेतनमान की सुविधा एवं अन्य बीमा एवं प्रोविडेंट फंड भविष्य निधि सरकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को नहीं प्रदान की गई। सहकारिता कर्मचारी जिला अलीराजपुर के करीब 50 कर्मचारी एकत्रित होकर कलेक्टर महोदय को कर्मचारी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। महासंघ के आह्वान पर दिनांक 25 मार्च 2022 को जिले में प्रदर्शन कर कलम बंद आंदोलन अनिश्चितकालीन गई। आंदोलन के बाद भी यदि हमारी मांगों पर शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो दिनांक 1 अप्रैल 2022 से जंगी प्रदर्शन भोपाल में किया जाकर मुख्यमंत्री के निवास का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर देवेंद्र वाणी (जिला अध्यक्ष), मनोज सविता (जिला सचिव), देवेंद्र पाठक (कार्यवाहक अध्यक्ष) रणजीत चौहान, सुशील बरोड़, महेश राठौड़, प्रमोद वाणी, कुंवर सिंह, चंदू पवार,  राजू चौहान, राजेंद्र बैरागी, राकेश भदोरिया, राजू सिंह चौहान चौहान एवं जिले के समस्त कर्मचारीगण व सहकारिता समिति कर्मचारी संघ के सदस्य मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.