मंदिर निर्माण की जगह बांधे सुअर, मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर से की शिकायत

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के ग्राम नानपुर के हरिजन मोहल्ले में भगवान भोलेनाथ मंदिर के निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है। मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है कि मोहल्ले के कुछ लोगों द्वारा मंदिर निर्माण में बाधा डाली जा रही है और उन्हें धमकियाँ दी जा रही हैं।

नानपुर के हरिजन मोहल्ले में प्रस्तावित भगवान भोलेनाथ मंदिर का निर्माण कार्य धमकियों और गंदगी की समस्या के कारण अधर में लटक गया है। मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है और प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। मोहल्ले के लोगों के अनुसार, मोहल्ले में एक पवित्र वृक्ष के नीचे कई वर्षों से पूजा-अर्चना की जा रही थी। इसी स्थान पर अब एक छोटे मंदिर का निर्माण प्रस्तावित है, जिसकी नींव भी रखी जा चुकी है।

हरिजन मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि राजेश और जुगनू नामक व्यक्ति धार्मिक स्थल के बिल्कुल पास सुअरों को बांधते हैं, जिससे वहाँ असहनीय गंदगी और बदबू फैलती है। जब मोहल्लेवासियों ने उनसे इस गंदगी को लेकर बात की या मंदिर निर्माण की चर्चा की, तो इन व्यक्तियों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियाँ देना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इन धमकियों के कारण पूरे मोहल्ले में भय का माहौल है और लोग मंदिर निर्माण का कार्य आगे बढ़ाने से डर रहे हैं।

मोहल्लेवासियों ने कलेक्टर से पुरजोर मांग की है कि मंदिर निर्माण कार्य को प्रशासनिक सहमति और सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वे बिना किसी डर के अपने आराध्य देव का मंदिर बना सकें। साथ ही, उन्होंने गंदगी फैलाने वाले और धमकाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है। इस मामले में कलेक्टर का हस्तक्षेप ही मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर पाएगा और ग्रामीणों को न्याय दिला पाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.