भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष का नगर आगमन पर भव्य स्वागत

0

नानपुर से जितेंद्र वाणी

 भारतीय जनता पार्टी द्वारा आलीराजपुर के पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने के बाद प्रथम आगमन पर उनका ढ़ोल बाजे के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया गया। गाँधी तिराहे से आतिशबाजी व ढ़ोल  के साथ पंचायत परिसर पर लाया गया जहाँ  कार्यकताओ ने भव्य स्वागत किया गया।

स्वागत भाषण पूर्व मण्डल महामंत्री व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने देते हुए कहा की आज हमारे छोटे से जिले से प्रदेश नेतृत्व ने नागर सिंह चौहान को इतनी महती जवाबदारी दी गई है, आज हम उनका हार्दिक नागरिक अभिनन्दन करते है व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते है। वाणी ने नगर की ज्वलंत समस्या को रेखांकित करते हुए कहा की प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का   सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे उन्नयन सहित मुक्तिधाम की वालबाउण्ड्री की मांग रखी । कार्यक्रम मे वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश नागर ने अपने जीवन काल का संस्मरण सुनाते हुए कहा की उस समय मे पार्टी के पास कार्यकर्ता की टीम नहीं हुआ करती थी न संसाधन हुआ करता था, सुदूर जंगलों मे सायकिल से  जाकर प्रचार किया करते थे। मगर आज पार्टी के पास कार्यकर्ताओ की लम्बी फौज तैयार है। कार्यक्रम को प्रदेश कार्य समिति  के सदस्य किशोर जी ने भी इस अवसर पर पार्टी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की ये केवल नागर सिंह जी का सम्मान नहीं है वरन क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता का सम्मान है। उन्होंने वर्तमान विधायक मुकेश पटेल से प्रश्न करते हुए कहा की लगभग चार वर्ष का उनके कार्यकाल मे एक भी उपलब्धि नहीं बता सकते है, वे केवल सरकार पर आरोप लगा सकते है।

कार्यक्रम को नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान ने कहा की क्षेत्र को 2250 करोड़ की योजना को मुहर्त रूप देकर क्षेत्र के किसानो के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है, जिससे कृषि का सिचाई का रकबा बढ़ेगा जिससे अधिक पैदावार होंगी तो व्यापार व्यवसाय बढ़ेगा। जल मिशन योजना के तहत मोदी जी ने घर घर नल से पानी देने स्वपन देखा जो आज सुदूर आदिवासी क्षेत्रो मे भी साकार हो रहा है। आज राज्य व केंद्र की सरकार सबका साथ सबका विका स व सबका विश्वास के साथ कार्य कर अंतिम व्यक्ति की चिंता कर रही है। क्षेत्र मे बिजली की समस्या थी उसे भी मेरे कार्यकाल मे प्राथमिकता के साथ हल किया गया है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना का बखान करते हुए कहा की गरीब को उसके रहने के लिए पक्की छत का मकान दिया जा रहा है, जो लोग इस योजना के लाभ से वंचित है उसके लिए मुख्यमंत्री आवास प्लस योजना के तहत 65000 लोगो को लाभ मिलेगा। उन्होने मोदी सरकार की स्वास्थ सेवाओ का जिक्र करते हुए कहा की आयुष्मान कार्ड धारक को 5लाख तक का निशुल्क इलाज सरकार कर रही है। आने वाले समय मे म प्र मे पंचायत चुनाव है आप सब तैयार रहे। शासन की योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ दिलाने का कार्य कार्यकर्ताओ का है आज देश मे चाय बेचने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है, मुझ जैसी किसान के बेटे को प्रदेश की राजनीती मे उपाध्यक्ष का पद मिल सकता है, ये केवल भारतीय जनता पार्टी मे ही संभव है। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप क्षीरसागर ने किया !इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश नागर, कैलाश चन्द्र वाणी, सीताराम वाणी, मदनलाल, घनश्याम माली सावन मारु सरपंच, शैलेन्द्र वाणी, विजय वाणी, राजेश राठौर, मण्डल अध्यक्ष मानसिंह तोमर, आजम अवास्या, मेहताब कनेश, जितेन्द्र प्रसाद वाणी, गोलू राठौर, इक़बाल राज, मेहबूब पठान, मोहमद पाकीजा समरथ मौर्य, देवेंद्र वाणी भास्कर, अखिलेश वाणी, मुकेश वाणी, गुड्डू सोनी, हितेंद्र माली, डिंपू राठौर, सहित आसपास के सरपंच व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे !

Leave A Reply

Your email address will not be published.