जितेंद्र वाणी, नानपुर
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी माँ कालिका मंदिर नानपुर में गुड़ीपड़वा के पावन पर्व पर चली रही रात्रिकालीन शिव महापुराण के अंतर्गत तृतीय दिवस कथा में खरगौन के प्रसिद्ध कथावाचक- पं.अंकित शर्मा ने बताया कि भगवान की कथा धन से नही बल्कि भक्त के भाव और शुद्ध मन से सफल होती है। व्यक्ति अपना मन अच्छे कार्यो में कम लगाता है बल्कि गलत कार्यो में शीघ लगा लेता है।
